
डेहरी आन सोन:
सांसद महाबली सिंह ने स्थानीय रेलवे स्टेशन स्थित आर एम एस कार्यालय की स्थित बरकरार रखने की मांग की है ।
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से डेहरी ऑन सोन रेल डाक सेवा कार्यालय की स्थिति बरकरार रखने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि डेहरी ऑन सोन डाक सेवा कार्यालय को एक साजिश के तहत यहां से हटकर गया आरएमएस में मर्जर किया जा रहा है । डेहरी रेल डाक सेवा कार्यालय रोहतास एवं कैमूर जिले के पूरे डाक का आदान-प्रदान का कार्य देखता है। यह लगभग 50 उप डाकघर एवं लगभग डेढ़ सौ शाखा डाकघर के डाक का कार्य संभालता है। सासाराम रेल डाक सेवा को 2007 में हटाने के बाद रोहतास एवं कैमूर जिला के लिए केवल यही एकमात्र रेल डाक सेवा कार्यालय अवस्थित है। उन्होंने कहा है कि डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल और गया जंक्शन के बीच सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है ।भौगोलिक दृष्टिकोण से देरी रेलवे स्टेशन से रोहतास जिला की दक्षिण सीमा लगभग 120 किलोमीटर और उत्तर सीमा लगभग 70 किलोमीटर है । उन्होंने कहा है कि जनहित में डेहरी ऑन सोन रेल डाक सेवा का कार्यालय हटाना उचित प्रतीत नहीं होता है। उन्होंने डेहरी रेल डाक कार्यालय को चालू रखने की कार्रवाई करने की मांग की है।