डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रविवार को वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेतिन बी राज के निर्देशानुसार आरपीएफ पोस्ट सासाराम के निरीक्षक प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पोस्ट के अधिकारी व स्टॉफ के साथ सासाराम रेलवे स्टेशन व विक्रमगंज रेलवे स्टेशन पर रेल अधिनियम के तहत सधन-चेकिंग अभियान चला कर दिव्यांग, महिला कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले तथा स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमने वालो एवं अनधिकृत रूप से गाड़ियों को नो पार्किंग जोन में खड़ा करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें रेल अधिनियम के नियमों को उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों को रेल अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत 47 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर रेल न्यायालय गया के समक्ष अग्रसारित किया गया है।