डिजिटल टीम, पटना/डेहरी-ऑन-सोन। औरंगाबाद जिले के नबीनगर स्थित एनटीपीसी के सुपर थर्मल पावर स्टेशन का समीक्षा दौरा करने गुरूवार को कंपनी के निदेशक (प्रचालन) रविंद्र कुमार पहुंचे। इस दौरान परियोजना परिसर में परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंत और अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। उन्होंने बताया कि संयंत्र के प्रदर्शन का मूल्यांकन और विभिन्न परिचासन पहलुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (ईआर-1) सुदीप नाग भी शामिल थे। वरीय अधिकारियों की इस टीम ने कंट्रोल रूम, आस्क डाइक और जल संबंधित सिस्टम का निरीक्षण किया। वरीय अधिकारियों को प्लांट के परिचालन प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान वरीय अधिकारियों ने वहां मौजूद अधिकारियों से चर्चा और विमर्श किया। परिसर में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी मौजूद थे। बैठक के दौरान बेहतर आकलन करने और योजना और चुनौतियों को निपटाने जैसे महत्वपू्र्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों वरीय अधिकारियों ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया।