डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
गुरुकुल स्कूल एवं गुरुकुल इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी के तत्वाधान में सुजानपुर संस्थान से 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार को अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत बच्चों को पंक्तियों में लेकर प्रभात-फेरी निकाली गई जिसमें अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अग्निशमन पदाधिकारी डेहरी अशोक कुमार सिंह, स्कूल के निदेशक आर पी सिंह व प्रधानाचार्य कुमार सविनय के नेतृत्व में प्रभात-फेरी निकाली गई । इसमें बच्चों ने पराली को न जलाएं, जलती हुई बीड़ी, सिगरेट इधर-उधर न फेंके का नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। प्रभात-फेरी का समापन कर अग्निशमन पदाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आग लगने की स्थिति में घबराए नहीं, सूझ बूझ से युक्ति से निकाले। इस अवसर पर कर्मियों ने मॉक ड्रिल करके आग लगने की स्थिति में कमरें से बाहर निकलने,आग बुझाने वाले यंत्र का इस्तेमाल, गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का प्रशिक्षण अग्निशामक कर्मियों के द्वारा दिया गया। स्कूल के निदेशक आर पी सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रसोई गैस के उपयोग के बाद रेगुलेटर बंद करना जरूरी होता है तथा बिजली के स्पार्क से बचने का प्रयास करना चाहिए। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि डेहरी अनुमंडल में विद्यालय के द्वारा पिछले तीन वर्षों से ही अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस मौके पर संयुक्त सचिव ब्रजेश कुमार, प्रोफेसर अमरेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार, अंशुल प्रकाश, जितेंद्र तिवारी, अरविंद कुमार,मनीष कुमार, रितेश कुमार,प्रिंस कुमार, सदानंद कुमार,आश्विन कुमार,दीपू कुमार सिंह,राजू कुमार,आर के सिंह, सालोनी कुमारी,नेहा गुप्ता, खुशी मिश्रा,सपना कुमारी व रितेश कुमार,प्रिंस कुमार, सदानंद कुमार,आश्विन कुमार,दीपू कुमार सिंह,राजू कुमार,आर के सिंह, सालोनी कुमारी,नेहा गुप्ता, खुशी मिश्रा,सपना कुमारी व सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के दौरान गुरुकुल स्कूल के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी-
Leave a comment