
समस्तीपुर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद भीम सिंह चन्द्रवंशी ने दावा किया है कि बिहार की सभी चालिसो सीटों पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत होगी। श्री चन्द्रवंशी शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रथम एवं द्वितीय चरण के हुए लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन को मतदाताओं ने नकार दिया है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष मे मतदान किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आस्था प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी पर मतदाताओं का पूरा विश्वास है। भाजपा सांसद भीम सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे भारत आज शक्तिशाली देश के रूप मे अग्रसर है।इस अवसर पर चन्द्रवंशी चेतना मंच के जिला संयोजक हरिहर प्रसाद, मंच के वरिष्ठ नेता मानस सेतु एवं मनोज चन्द्रवंशी भी उपस्थित थे।