
बिहार में सारण जिले के अमनौर और कोपा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुघर्टना में एक बच्ची सहित दो की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर जान गांव निवासी गोपाल राय की पुत्री चांदनी कुमारी (7) विद्यालय से पढ़ कर वापस लौट रही थी।जिसे अनियंत्रित ट्रेक्टर ने रौंद दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।
वहीं दूसरी घटना में कोपा थाना क्षेत्र के बलिया गांव के समीप अनियंत्रित मोटरसाइकिल की टक्कर से थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी स्व भगवती प्रसाद तिवारी के पुत्र जयप्रकाश तिवारी की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस दोनों मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।