
सीतामढ़ी: नगर थाना क्षेत्र के पुरानी एक्सचेंज रोड वार्ड नंबर 11 निवासी अश्विनी कुमार के पुत्र प्रतीक मिश्रा को आधा दर्जन बदमाशों ने चाकू मार कर जख्मी कर दिया। इस घटना के संबंध में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर नगर थाने में आवेदन दिया है। आवेदन में लिखा है कि 25 अप्रैल को एक शादी समारोह में गौशाला चौक स्थित पार्टी जोन विवाह भवन में सम्मिलित होने गया था। देर रात लगभग साढ़े तीन बजे मनोज अग्रवाल के पुत्र मोहित अग्रवाल उर्फ मोनू, भोला साह के पुत्र सूरज कुमार, रौनक सिंह उर्फ तूफानी एवं संतोष कुमार समेत आधा दर्जन बदमाशों ने हमसे पूछा कि तुम किसको वोट दोगे। उन लोगों के बातों का जबाब देते हुए मैं बोला कि मैं जदयू प्रत्याशी देवेशचंद्र ठाकुर को वोट दूंगा।यह सुनकर सभी बदमाशों ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है।