
तिलौथू।
अभिषेक कुमार संवाददाता।
तिलौथू प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली बीडीओ संजय कुमार के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मनोहर चौधरी के नेतृत्व में निकाली गई। इस संबंध में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो इसके लिए मतदाताओं को स्वीप की टीम के द्वारा डोर टू डोर जाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आइसीडीएस व जीविका समेत स्वीप की टीम ने कन्या मध्य विद्यालय तिलौथू से रैली निकालकर तिलौथू बाजार के एक-एक दुकानदारों से मिलकर उन्हें मतदान के लिए जागरूक किया। स्वीप की टीम ने तिलौथू बाजार से होकर तिलौथू फल मंडी, तिलौथू मेन रोड के रास्ते तमाम दुकानदारों एवं तिलौथू के ग्रामीणों से डोर टू डोर मिलकर 1 जून को मतदान करने के लिए उन्हें प्रेरित किया। वोटरों को बताया गया कि लोकतंत्र में वोट देना मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि लोकतंत्र मजबूत हो. तरह-तरह की कला संस्कृति को अपनाकर मतदाताओं को स्वीप की टीम के द्वारा जागृत किया जा रहा है। कहीं महिलाओं के द्वारा भोजपुरी गीतों के माध्यम से तो कहीं जीविका दीदियों के द्वारा भोजपुरी गीत गाकर तो कहीं रंगोली बनाकर किया जा रहा है। वहीं इस मौके पर कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।