डेहरी आन सोन (रोहतास) राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां डेहरी परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लगे टीम को बहुत सारे टिप्स दिए। जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने सभी महिला मतदाताओं व स्वीप की टीम को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुत सारे टिप्स बताएं। डीएम ने पहली बार वोट कर रही छात्राओं एवं युवाओं से वोट के महत्व के बारे में पूछा एवं उन्हें भी वोट के महत्व की जानकारी दी। इसके बाद डेहरी प्रखंड में मतदाता जागरूकता के लिए काम कर रही स्वीप की टीम जिसमें आईसीडीएस, जीविका तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा जो मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इस टीम को डीएम ने मतदान केंद्रों पर मिलने वाले तमाम सुविधाओं के बारे में बताया। जिला पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर दम का दम थीम से मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गयी। सुगम, सहज और मतदाता फ्रेंडली मतदान केंद्र के प्रबंध के बारे जानकारी दी गई। मतदान केंद्रवार एक 6 सदस्यीय कमिटी बनाई गई है। मतदान केंद्रों के पास पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी जहाँ अपने वाहन से मतदाता आ सकते हैं।
डीएम ने पहली बार मतदान करने वाली छात्राओं को बताया कि आप एक समूह में निकले हैं तथा सिटी बजाते हुए डोर टू डोर जाएं और महिलाओं को 1 जून को मतदान करने के लिए जागरूक करें तथा सबको यह बताएं कि वोट देना अति आवश्यक है। वहीं डेहरी में काम कर रही स्वीप की टीम को डीएम ने कहा कि 10 का दम जो मतदान केंद्रों पर मिलने वाली सुविधाओं को आप सभी मतदाताओं को बताएं. जैसे कि मतदान केंद्र पर प्रतीक्षालय वेटिंग रूम, और गर्भवती महिलाएं तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था गर्भवती, वृद्धजनों के लिए तीसरी लाइन की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था इत्यादि जो सुविधा उपलब्ध है। उन सभी सुविधाओं के बारे में भी मतदाताओं को बताएं। स्वीप की टीम को भी डीएम ने टीशर्ट देकर सम्मानित किया तथा स्कूली छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित चारो ओरीया खबर बाटे भोटवा के दिनवा एक जुनवा के ना…. हम एक जुनवा के जाइब एक जुनवा के वोट मारब ना.. भी प्रस्तुत किया। वह भोजपुरी गायक गुलाब चन्द प्रसाद
ने मतदाता जागरूकता से संबंधित भोजपुरी गीत रोहतास के मतदाताओं अपनी पहचान के लिए वोटिंग का स्तर बढ़ाओ स्वाभिमान के लिए प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने किया।
इस मौके पर एसपी वीनित कुमार डीडीसी विजय कुमार पांडेय , एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह , एएसपी शुभांक मिश्र, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष शिवेन्द्र कुमार, सीओ शिबू सिंह , ईओ रमन कुमार , सीडीपीओ कुमारी ममता, डाक्टर एसबी प्रसाद, प्रधानाध्यापक संजय कुमार, पर्यवेक्षीका पार्वती देवी, मनिशा श्रीवास्तव इत्यादि लोग उपस्थित थे।