
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। तिलौथू के सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा अरुण से द्वितीय तक के अभिभावकों ने अपने बच्चों के संबंध में स्कूल के शिक्षक, प्रधानाचार्य और विभाग निरीक्षक के साथ विमर्श किया। शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा के द्वारा विद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्य एवं शैक्षणिक व्यवस्था की बात की गई। बताया गया कि वाटिका प्रभारी अनीता दांगी अभी गुजरात से वाटिका प्रशिक्षण कराई हैं और उसके अनुरूप यहां की व्यवस्था बना रही हैं। बच्चों की सुविधाओं के लिए विभिन्न प्रकार के का कार्य विद्यालय द्वारा किया जा रहा है। विभाग प्रमुख उमाशंकर पोद्दार के द्वारा विद्या भारती योजना शिशु वाटिका का महत्व एवं बाल मनोविज्ञान की चर्चा अभिभावकों के समक्ष की गई। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया की आप बालकों के साथ समय दें तथा घर का परिवेश उनके विकास के अनुकूल बनावे। कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ बैठक किया गया।