
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। बिहार के छपरा हवाई अड्डा मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सुरक्षा घेरा इतना मजबूत बनाया गया है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता था।उनके एक -एक गतिविधि से लेकर उनके रूकने-बैठने खाने यहां तक कि उनसे कौन लोग मिलेगा का यह भी तय कर लिया गया था। सुरक्षा में चार सौ पुलिस बल, 50 अधिकारी एवं तीन मेटेल डिटेक्टर युक्त द्वार लगाएं गये है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक इंटेलीजेंस एवं एसपीजी एसपीजी के कब्जे में रहेगी। वहां रहने वाले सभी लोगों पर वह निगरानी रखेंगे। मंच के सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। मुख्य अतिथि को छोड़कर सभी लोगों की एक्सप्लोसिव डिटेक्टर मशीन से तलाशी के बाद ही मंच पर आने दिया जाएगा। हेलीपैड के पास के पास पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति की गई है। पुलिस बल की तैनाती की गई है। वहां महिलाओं के जांच के लिए महिला अधिकारी समेत महिला पुलिस बल को जांच एवं सुरक्षा में लगाया गया है।