
डिजिटल टीम, तिलौथू । थाना क्षेत्र के भदोखरा गांव में बिजली का करंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई । मृतक की पहचान भदोखरा गांव निवासी 57 वर्षीय हीरा साह के रूप में की गई है । घटना के वक्त मृतक पीपल के पेड़ पर चढ़कर पती तोड़ रहे थे । इसी दौरान पेड़ के बीचो-बीच से गुजर रहे बीजली प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया । जिससे उसे करंट का तेज झटका लगा और वह पेड़ पर ही गिर कर फस गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर खाट के सहारे नीचे उतरा गया एवं परिजनों द्वारा प्राथमिक उपचार के लिए तिलौथू स्थित पीएचसी लाया गया जहां डाक्टरो द्वारा प्रथम उपचार करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया । उसे इलाज के लिए अन्य अस्पताल में ले जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर सुन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।