
तिलौथू,
अभिषेक कुमार संवाददाता।
तिलौथू प्रखंड के अमझोर थाना क्षेत्र एक गांव में मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। छह वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष कुसुम केसरी ने बताया कि एक गांव में छह वर्षीय किशोरी के साथ गलत हरकत करते हुए एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने देख लिया तथा शोर करने पर आरोपित मौके से भाग निकला। इसके बाद पीड़िता की मां के द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि पुलिस ने आरोपित 45 वर्षीय गोविंद राम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पीड़िता को 164 बयान के लिए न्यायालय तथा मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। पीड़िता की मां ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार की यहां गई थी। जहां पता चला कि गोविंद राम उसकी छह वर्षीय पुत्री को बहाल फुसला कर घर में ले गया तथा उसके साथ गलत हरकत करने लगा। उन लोगों ने जब हल्ला मचाया तो आरोपित मौके से भाग निकला। बच्ची ने कहा कि आरोपित ने धमकी दिया है कि किसी से कहा तो जान मारकर सोन नदी में फेंक देंगे। लिखित आवेदन देकर घटना की सूचना दी गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।