
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। छपरा से पीएम मोदी के कार्यक्रम से लौट रहे सोमवार की रात सड़क हादसे मे घायल हो गयी हैं। दोनों महिला पुलिस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस में इलाज कर बनारस रेफर कर दिया गया। महिला पुलिस की पहचान अर्चना कुमारी 24 एवं विशाखा कुमारी 25 के रु में की गयी है। दोनों भभुआ में कार्यरत हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार भभुआ पुलिस के महिला बटालियन छपरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 319 पर बस द्वारा लौट रहे थे।ज्योही कोचस से पश्चिम धर्मावती नदी पुल के पास पहुंचा ही था की आगे समयाना के चोप लादे ट्रैक्टर जा रही थी। बस पीछे से ट्रैक्टर में जा टकराया। बस के आगे की काच चकनाचूर ही गया।बास की चोप महिला बटालियन विशाखा के दाहिने तरफ सीने में धस गया है।जबकी बाये हाथ मे गंभीर चोट लगी है। वहीं अर्चना को माथे में चोट लगी है। दोनों को स्थानीय पुलिस की मदद से अस्पताल लाया गया।इलाज कर रहे डॉक्टर कुमार अनिल सिंह ने बताया की दोनों खतरे से बाहर हैं. बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया हैं।