डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन। नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज में सोन नदी में स्नान करते एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सदर चौक निवासी 15 वर्षीय मो कैफ रविवार को अपने मित्रों के साथ सोन नदी में स्नान करने गया था।स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई ।देर शाम गोताखोरों के सहयोग से शव को बरामद किया गया ।पोस्टमार्टम करा शव को उसके परिजनों को सोमवार को सौप दिया गया है ।