
भभुआ (कैमूर) जिला के कुदरा थाना प्रशासन द्वारा जांच के क्रम में तीन लाख तिरासी हजार कैश के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण ढंग से कराने हेतु प्रशासन द्वारा आचार संहिता का पालन करते व कराते हुए किसी भी तरह के अवैध गतिविधियों पर नजर रखा जा रहा है। जिस क्रम में मंगलवार की रात्रि 12:00 बजे रोहतास कैमूर के सीमावर्ती इलाका के पछाहगंज में बने चेक पोस्ट से जांच के क्रम में एक लग्जरी कार से 383000 रुपए कैश बरामद किया गया। आरोपी के बताने के अनुसार आरोपी झारखंड के देवघर जिला से पटियाला के लिए जा रहा था। व्यक्ति द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिसके वजह से उक्त व्यक्ति को कैश सहित गिरफ्त में लिया गया। गिरफ्तार गजेंद्र कुमार पंजाब प्रदेश के पटियाला जिला का निवासी बताया जा रहा है। जिसके विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही जारी है।