
बिक्रमगंज (रोहतास) काराकाट लोक सभा क्षेत्र अंतर्गत काराकाट विधानसभा क्षेत्र के नगर परिषद बिक्रमगंज के धारूपुर स्थित व्यापार मंडल के अध्यक्ष जवाहर सिंह के आवास पर बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने प्रेस वार्ता किया। इस दौरान उपस्थित मीडिया कर्मियों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी वर्गों का विकास किया है। जिसके अंतर्गत अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ 3 करोड़ 53 लाख से राशि बढ़ाकर 700 करोड़ का बजट एनडीए के कार्यकाल में की गई है। जिसमें कब्रिस्तान से लेकर कई महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित किए गए। राष्ट्रीय जनता दल एवं लालू प्रसाद यादव पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने समाज को सिर्फ और सिर्फ ठगने का काम किया है। वही जदयू के कौर नेता आलोक सिंह प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रिय समाज सदैव राष्ट्रहित की चिंता करता रहा है। काराकाट लोक सभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा को मतदान करने एवं राष्ट्र हितैषी ऐतिहासिक फैसले के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का अपील करते हुए उन्होंने समाज को दिग्भ्रमित होने से बचने का आह्वान किया। साथ ही डालमिया और डिस्को इंडस्ट्रीज के प्रश्नों पर उन्होंने बताया कि चुनाव जीतने के बाद उपेंद्र कुशवाहा मंत्री बनने के साथ इन अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का काम करेंगे। बीजेपी शिक्षा प्रकोष्ठ के महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया।