
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।
डालमियानगर स्थित रक्षा वीर मोहल्ला निवासी एक युवक का साइबर अपराधियों द्वारा 96 हजार से अधिक राशि झांसा देकर निकासी कर ली है। इसके बाद युवक द्वारा तत्काल साइबर थाना में इसकी सूचना दी गई। वहीँ डिहरी नगर थाना में सोमवार लिखित आवेदन दी गई। जिसके बाद कार्रवाई शुरू हो गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि डालमियानगर रक्षा वीर न्यू गंगौली निवासी मनोज कुमार द्वारा अपने मोबाइल संख्या 96318 38264 द्वारा गूगल से वाई-फाई सर्च कर रहा था।। इसी बीच एक मोबाइल नंबर 9 79 8 23 88357 से कहा गया की अपने पे फोन से ₹10 डालो। जिसके बाद उस युवक द्वारा ₹1 डाला गया । फिर साइबर आपराधी ने कहा कि अपने मोबाइल का 5 डिजिट बताओ । जैसे ही अपना मोबाइल का पांच डिजिट बताया वैसे ही इसके डालमिया नगर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट से 96 हजार 318 रुपया की साइबर क्रिमिनल द्वारा निकासी कर ली गई। यह घटना रविवार को बताई जाती है। इस घटना के बाद युवक द्वारा तत्काल साइबर थाना थाना में तत्काल ऑनलाइन मैसेज भेज कर कंप्लेंट किया। इसके बाद सोमवार को लिखित सूचना साइबर थाना एवं डिहरी नगर थाना को दी। जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।