
डेहरी आन सोन (रोहतास)। विधुत विभाग की एसटीएफ ने डेहरी शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी कर ऊर्जा चोरी करने वाले आठ लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं पर लाख रुपए का जुर्माना लगाया है । डेहरी (शहरी) के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार , डालमियानगर व बी एम पी के कनीय अभियंता प्रमोद कुमार ने तीन थानों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है । डेहरी नगर थाना के नील कोठी मुहल्ले के सागरिया मस्जिद गली निवासी गुलाम रसूल अंसारी पर 122063, उसी गली निवासी शामिद अंसारी पर 59444,डालमियानगर थाना के न्यू गंगोली मुहल्ला प्रभा देवी पर 14836, डेहरी मुफस्सिल थाना के रामगढ़ गांव के राम प्रवेश सिंह पर 51924,उसी गांव के बिरेंद्र सिंह पर 23452,सकलदीप सिंह पर 7318,,सुंदर देव सिंह पर 24690 व राम चंद्र सिंह पर 2696 रुपए का जुर्माना लगाया है ।