
डेहरी-ऑन-सोन रोहतास
स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह की पंचम पुण्यतिथि पर 24 घंटे का अखंड कीर्तन और भंडारे के साथ हुआ समापन। स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह के साथ रहने वाले उत्तम सिंह ने कहा कि शरीर की खुराक भोजन तो आत्मा की खुराक भजन है । अपने पिता की पुण्यतिथि पर सोनू सिंह हर साल अखंड कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन करते हैं।अखंड कीर्तन में अकोढी़ गोला प्रखंड के पंचायत पकड़िया जयपुर चांदी महुअरी के दर्जनों कलाकारों ने हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे का भजन गाकर पूरी रात श्रद्धालुओ को मंत्र मुग्ध कर दिए। कीर्तन मंडली चांदी के हरी लाल राय सुरजबली सहित दर्जनों कलाकारों ने पूरी रात कीर्तन भजन गाकर सुनाया। सुबह में पंडित हरिशंकर मिश्र के द्वारा वैदिक मित्रों का उच्चारण कर पूजा पाठ कर हवन किया गया साथ ही भंडारे का भी आयोजन किया गया। काफी संख्या में उपस्थित लोगों को राजीव रंजन सिंह सोनू सिंह पूर्व जिला पार्षद नीतू सिंह ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। इस मौके पर रमेश सिंह रंगु सिंह मनोज सिंह शैलेंद्र सिंह जाकिर हुसैन मृत्युंजय पाल सरपंच उदय सिंह लाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार पासवान गोविंद गुप्ता अमित पासवान धर्मेंद्र पासवान रेल नेता नरेंद्र सिंह आरती सिंह माया सिंह सौरभ सिंह सुरुचि सिंह सोना कुमारी जीवन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।