
बिक्रमगंज (रोहतास) विद्युत आपूर्ति प्रशाखा दिनारा अंतर्गत बिलिंग गुणवत्ता एवं बकायेदार उपभोक्ताओं की जाँच को लेकर कनीय विद्युत अभियंता दिनारा बिकाश कुमार के नेतृत्व मे एक जाँच दल का गठन कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। जेई दिनारा के द्वारा बताया गया की जाँच दल द्वारा पंचायत-महरोड़ के ग्राम-नदौवा टोला मे पहुँच पाया की तीन लोगो के द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा चोरी की जा रही है। विद्युत ऊर्जा चोरी करने को लेकर रामनिवास तिवारी पर 7813, कामेश्वर पाण्डेय पर 45458 एवं फुला देवी पर 85089 रूपये दण्डित राशि लगायी गयी है। बता दें की तीनो अभियुक्तों के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था। सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार के द्वारा सभी से आग्रह किया गया है की जो भी विद्युत कनेक्शन नहीं लिए हैं वह सुविधा एप्प के माध्यम से विद्युत कनेक्शन ले ले तथा जो मीटर बाईपास कर विद्युत का उपभोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर ले एवं अनावश्यक होने वाली परेशानियों से बचें। सभी व्यक्तियों पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत नटवार थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। जाँच दल मे मानवबल मिस्त्री जीतेन्द्र शर्मा, रवि कुमार, श्रीभगवान सिंह आदि उपस्थित थें।
