
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार राज्यभर के पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तरीय जैव विविधता समितियों के साथ आन लाइन वीडियो क्रांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक मेंं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव बंदना प्रेयषी, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एन जवाहर बाबू, राज्य जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भारत ज्योति, सचिव के. गणेश ने संबोधित किया। रोहतास जिला के सभी प्रखंडों और जिला मुख्यालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी स्तर के समितियों के अध्यक्षों ने भाग लिया। जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष वर्मा ने करते हुए कहा कि पहली बार राज्य स्तर पर जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्षों के साथ आन लाइन बैठक मंत्री की अध्यक्षता में आयोजन किया गया।
वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि राज्य के 10 जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्षों को अपनी बातें रखने का मौका मिला। रोहतास जिला के जैव विविधता प्रबंधन समिति, ग्राम पंचायत मानी के अध्यक्ष मृत्युंजय मानी को बातें रखने का मौका मिला। माननीय मंत्री जी को मानी माडल से अवगत कराया। जैव विविधता क्लबों जैसे कि जैव विविधता किसान क्लब, युवा क्लब, बाल क्लब, जनप्रतिनिधि क्लब सहित कई क्बलों का गठन किया जा सकता है। किसी क्लब के अध्यक्ष बनाए जाने पर लोग गौरवांवित होकर पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करते हैं। विद्यालयों में बाल क्लब है, बच्चों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण की बातें घर-घर पहुंचायी जा सकती है।मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा आज जैव विविधता समिति के बैठक के क्रम में सभी पंचायत, प्रखंड के सदस्यों को संदेश पुस्तिका का भी वितरण किया गया।