
तिलौथू।प्रखण्ड क्षेत्र के चंदनपुरा ,सोनपुरा , कैथी, मिर्जापुर, भदोखरा आदि करीब आधा दर्जन गांवो मे बिजली नही मिलने से परेशानी हो रही है। इन दिनो खेती बारी की सीजन चल रहा है लेकिन बिजली नही मिलने से धान की रोपनी प्रभावित हो रही है और साथ साथ हर गांवों के घरों में बिजली के कारण गर्मी में जनता परेशान हो रही है।प्रखंड मे करीब बीस प्रतिशत के आसपास रोपनी हुई है। बिजली सुधार करने के लिए प्रतिनिधियों ने बिजली विभाग से मांग की है। किसान बताते है कि समय पर बिजली बिल जमा करने के बावजूद भी बिजली मे कटौती कर दी जा रही है कनीय अभियंता ने बताते हुए बहाना बनाया कि कभी तार टूटा हुआ है तो कभी फॉल्ट हुआ है तो कभी ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है। विद्युत उपभोक्ता संघर्ष मोर्चा ने विभागीय मंत्री को पत्र लिखकर तिलौथू क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई के विरुद्ध शिकायत की है। मंत्री को लिखे पत्र में मनीष कुमार, पिंटू सिंह आदि ने कहा कि जेई अपने विभागीय कर्मी के साथ विद्युत व्यवस्था सुधारने के बजाय वसूली पर ज्यादा जोर देते हैं। टोका फसाने वालों पर नरमी दिखाई जाती है व उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है ।