
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।प्रखंड सभागार डिहरी में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गई ।इस बैठक की अध्यक्षता डिहरी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख श्री मनीष कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी का स्वागत प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया ।प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया गया की पंचायत समिति एक संवैधानिक संस्था है और इसके गरिमा मर्यादा और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करते हुए हमें इसके महत्व को साकार करना है। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में दिए गए निर्णय की संपुष्टि करने का आग्रह पंचायत समिति से किया गया। पंचायत समिति द्वारा इसकी संपुष्टि की गई। उसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा पंचायत समिति की बैठक के तय एजेंडा के अनुसार कार्रवाई प्रारंभ की गई ।
सर्वप्रथम शिक्षा विभाग से संबंधित कार्रवाई प्रारंभ की गई। जिसमें पतपुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य श्री शमशेर सिंह द्वारा बताया गया कि मध्य विद्यालय, घोंघहा में शिक्षक समय पर नहीं आते हैं एवं वहां जो निर्माण कार्य चल रहा है वह गुणवत्तापूर्ण नहीं है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसके प्रति उत्तर में बताया गया कि करीब एक सप्ताह पहले मेरे द्वारा निरीक्षण किया गया है और निरीक्षण के दिन सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए थे ।पंचायत समिति सदस्य पर मझियांव द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय पड़ुहार में चाहरदीवारी का निर्माण कराया जाए एवं केंपस रोड से नीचे चला गया है जिसे ऊंचा किए जाने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायत बारांवकला के मुखिया श्री सुंतेश्वर राम द्वारा मामला उठाया गया कि मध्य विद्यालय अहराओं को उत्क्रमित करने का निर्णय दिया जाए ।कई सदस्यों द्वारा शिक्षा व्यवस्था में व्यापक सुधार पर संतोष ही व्यक्त किया गया।
आपूर्ति पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण खाद्य आपूर्ति से संबंधित समीक्षा ना की जा सकी । बैठक में उपस्थित अंचल अधिकारी से कई सदस्यों द्वारा सरकारी योजनाओं में अनापत्ति प्रमाण पत्र देने में विलंब का मामला उठाया गया। अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि उचित माध्यम से अनापति प्रमाण पत्र शीघ्र ही दिया जाएगा।
मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आनंद कुमार द्वारा बताया गया कि सभी पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है। सरकारी भूमि एवं निजी भूमि दोनों प्रकार की भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। कोई भी इच्छुक व्यक्ति अपने निजी भूमि पर वृक्षारोपण का कार्य कर सकता है। उसे सरकारी प्रावधान के तहत वृक्ष और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राम पंचायत बरांवकला के मुखिया श्री शुंतेश्वर राम जी के द्वारा ध्यान आकृष्ट कराया गया कि मनरेगा में सभी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
ग्राम पंचायत दहाउर के पंचायत समिति सदस्य श्री नंदकुमार सिंह द्वारा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा पूरे प्रखंड में पेयजल संकट के समाधान के लिए नल जल योजना चालू नहीं करने की बात उठाई गई । कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि विभागीय निर्देश के आलोक में नल जल चालू करने का कार्य किया जा रहा है और शीघ्रतापूर्वक पूरा कराया जाएगा ।अंचल अधिकारी डेहरी द्वारा बताया गया कि जिन संस्थाओं को भूमि की आवश्यकता है वह लिखित रूप से कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे तो विभागीय निर्देश के आलोक में अनापत्ति प्रमाण पत्र दी जाएगी एवं अनुमती प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाएगा। अंत में माननीय प्रमुख श्री मनीष कुमार जी के द्वारा सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया गया और सभी पंचायत समिति सदस्य को बैठक में भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया एवं इसी के साथ बैठक की कार्रवाई समाप्त की गई