
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन। प्रशासी पदाधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना परिषद तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्राथमिक शिक्षा तथा सर्व शिक्षा अभियान रोहतास सासाराम के आदेश अनुसार उत्कृष्ट मध्य विद्यालय शिवगंज में समर कैंप 2024 मिशन लाइफ का शुभारंभ प्रधानाध्यापक संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर इको क्लब के प्रभारी शिक्षिका श्रीमती चंचल द्विवेदी के द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा हेतु छात्र शिक्षक तथा अभिभावकों को शपथ दिलाने का कार्य किया गया। तथा छात्रों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताने का कार्य की प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि समर कैंप 2024 मिशन लाइफ 1 जुलाई से 8 जुलाई तक संचालित होंगे और प्रत्येक कार्य दिवस के दिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन नोडल शिक्षिका के द्वारा संचालित कराई जाएगी आज प्रथम दिन की गतिविधियों में नोडल शिक्षिका के द्वारा प्रकृति की सैर कराई गई। इसके लिए चयनित स्थान विद्यालय के पूर्वी तट पर अवस्थित प्राकृतिक दृश्य को चुना गया तथा छात्राओं को ले जाकर अवलोकन कराया गया तथा पेड़ पौधों के बारे में जानकारी दी गई छात्र इस प्रकार की गतिविधियों से प्रसन्न नजर आ रहे थे छात्रों ने नोटबुक पर इसे नोट किया। आज के इस कार्यक्रम में इको क्लब की छात्रा बबली कुमारी तथा उसकी सहेलियों अंतरा कुमारी रानी कुमारी अंशु कुमारी के द्वारा आकर्षक पेंटिंग बनाई गई जो कि पर्यावरण की सुरक्षा का संदेश देते हुए नजर आए। इसी प्रकार छात्र झीस कुमार संजय कुमार अमन गुप्ता आदित्य लकड़ा के द्वारा गतिविधियों के लिए मिट्टी तथा पेड़ पौधों की पत्तियां लाया गया एवं नोडल शिक्षिका के द्वारा उन पतियों की जानकारी प्राप्त की गई इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका उपस्थित थे।