
डिजिटस टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अकोढी़गोला पुलिस ने गश्ती के दौरान गुरुवार रात अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के एक सदस्य समेत दो को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है ।एसडीपीओ शुभांक मिश्रा के अनुसार अकोढ़ीगोला पुलिस ने संदिग्ध वाहनों के जांच के क्रम में एक बीएमडब्ल्यू कर सीजी 04 जे एच 8877 से दो अपराधियो को गिरफ्तार किया ।जबकि दो फरार हो गए । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियो में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना के जयराम नगर निवासी नितेश कुमार शर्मा और अकोढ़ीगोला थाने के जयनगर निवासी संजय कुमार शामिल है । वाहन के जांच के क्रम में एक देशी राइफल ,दो देसी कट्ठा, 6 कारतूस , कार और तीन मोबाइल जप्त किया गया ।गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । फरार दो अपराधियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि इनके अपराधी के इतिहास का पता किया जा रहा है।