डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में आज इंटर स्तरीय विद्यालय बिक्रमगंज के मैदान में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन किया गया। आज उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया गया। खिलाड़ीयो द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज अनिल बसाक ने ली तथा गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व नगर सभापति गुप्तेश्वर गुप्ता ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के शुरुआत में रोहतास जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने अपने स्वागत भाषण में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए एथलीटो एवं अतिथियों का स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के मौके पर रौशन डांस अकाडमी, बिक्रमगंज के छोटे-छोटे कलाकारों ने मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के वरीय उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह तथा जिला यूथ आईकॉन सह मुखिया शिवपुर स्वेता सिंह भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संयोजन संघ के संयुक्त सचिव कुश कुमार त्रिपाठी ने किया जबकि मंच संचालन जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने की। इस प्रतियोगिता के संचालन में महत्वपूर्ण रूप से तकनीकी पदाधिकारी का योगदान रहा। जिसमें सत्येंद्र कुमार, अरविंद कुमार सिंह, उपेंद्र कुमार, राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र कुमार, शिवम कुमार, सुमन कुमारी, निशांत कुमार, अंतिम राज, शशि कुमार, नीरज कुमार, राकेश वर्मा उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि आज सभी वर्गों की लंबी कूद, गोला फेंक और 1500 मीटर, 800 मीटर, 400 मीटर 600 मीटर,100 मीटर दौड़ की स्पर्धाएं आयोजित की गई। आज के परिणाम इस प्रकार रहे बालक अंडर-18 आयु वर्ग की 1000 मीटर दौड़ की स्पर्धा में चंदन कुमार तिलौथू रमडिहरा, प्रथम स्थान, मोहम्मद सलमान आलम, प्रशांत कुमार, द्वितीय स्थान और आशीष कुमार बेलवाई तृतीय स्थान पर रहे। पुरुषों के 100 मीटर दौड़ के स्पर्धा में सासाराम के अयान अंसारी ने प्रथम स्थान,काराकाट के रोहित कुमार ने द्वितीय स्थान और सासाराम के हिमांशु शेखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक अंडर 20 आयु वर्ग के 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में शैलेश कुमार, बिक्रमगंज ने प्रथम स्थान, अंकित कुमार, बेलवाई ने द्वितीय स्थान तथा मोहम्मद हसन अंसारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 20 आयु वर्ग के 1500 मीटर दौड़ की स्पर्धा में मित्तल कुमारी संझौली ने प्रथम स्थान, राखी कुमारी कोचस ने द्वितीय स्थान, आकांक्षा सिंह विनायदा अकैडमी बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ कि स्पर्धा मे रिश्तू कुमारी शिवपुर ने प्रथम स्थान, सीता कुमारी कोचस ने द्वितीय स्थान और पिंकी कुमारी कोचस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 14 आयु वर्ग में सिया जी डीएवी, बिक्रमगंज में प्रथम स्थान ऋषि कुमारी उच्च विद्यालय गोटपाने द्वितीय स्थान, चांदनी कुमारी द डीपीएस बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद की स्पर्धा में द डीपीएस, बिक्रमगंज की प्रिया कुमारी प्रथम स्थान, सुप्रिया कुमारी, द डीपीएस बिक्रमगंज ने द्वितीय स्थान जबकि प्रतिज्ञा कुमारी डीएवी, सेमरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 16 आयु वर्ग की 600 मीटर दौड़ के स्पर्धा में प्रीति कुमारी के के उच्च विद्यालय संझौली ने प्रथम स्थान, सीता सुंदरी कुमारी, उच्च विद्यालय बिलवाई ने द्वितीय स्थान और पल्लवी राज द डीपीएस बिक्रमगंज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिका अंडर 18 आयु वर्ग में कुसुम कुमारी ने 100 मीटर दौड़ की स्पर्धा में प्रथम स्थान, प्रियंका कुमारी सासाराम ने द्वितीय स्थान और श्रेया कुमारी परसथुआ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक की स्पर्धा में वर्षा कुमारी सासाराम ने प्रथम स्थान प्रीति कुमारी अवधेश नगर बेलवाई ने द्वितीय स्थान और हिना कुमारी कोचस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण रविवार को होगा।