
डिजिटल टीम, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)। डेहरी नगर थाना के स्टेशन रोड के सुभाष नगर मोड़ पर टोटो की टक्कर से मृत दस वर्षीय बच्चे के परिजनों को मुआवजा की मांग को ले लोगो ने सोमवार शाम शव के साथ सड़क जाम किया जाम ।परिजनो में कोहराम मचा है ।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है । पुलिस के अनुसार सुभाष नगर निवासी संदीप कुमार गुप्ता का दस वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार को सड़क पार करते टोटो बी आर 24 ई आर 0950 के चालक ने रविवार शाम टक्कर मार दिया ।जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया ।उसे इलाज को नारायण मेडिकल कालेज अस्पताल भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज शाम उसकी मौत हो गई ।मौत की खबर मिलते स्वजन और मुहल्ले के लोग ने मुआवजा की मांग को लेकर स्टेशन रोड शव के साथ जाम कर दिया ।थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार मौके पर पहुंच समझा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सासाराम भेज दिया है ।दुर्घटना में शामिल टोटो को जब्त कर लिया गया है ।चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है । इधर घटनास्थल पर मृतक बालक को मां रो रो कर बेहोश हो रही ।उसके दो पुत्र थे ।प्रिंस चौथा क्लास में पढ़ता था ।