
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डालमियानगर के प्रयाग बिगहा में कल माँ काली मंदिर के जीणोद्धार के बाद प्राणप्रतिष्ठा हेतु जलभरी का कार्यक्रम रविवार को हज़ारों श्रद्धालुओं और ढोल- नगाड़ों के साथ- साथ हाथी घोड़ो और झांकी से सजी भव्य शोभायात्रा के साथ किया गया। ज्ञात हो की करीब 100 बर्ष पुराने माँ काली मंदिर के पुनर्निर्माण के लिये पिछले डेढ़ सालों से काम चल रहा था, जो अब एक भव्य और आकर्षक रूप में तैयार है, और इसी मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा हेतु यज्ञ का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है, जिसकी शुरुआत कल के शोभायात्रा एवं जलभरी से की गयी। आज से विधिवत यज्ञ और डिजनीलैंड मेले की शुरुआत की गई है, जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु माँ का आशीर्वाद ले रहें है, और वातावरण भक्तिमय बन चुका है।
प्रतिदिन शाम को कथावाचक: आचार्य मधु उपाध्याय (हरिद्वार), आचार्य गौरीश जी( वृंदावन), आचार्य विनोदानंद जी(बिक्रम गंज) के द्वारा भब्य रामकथा और कृष्णाकथा उवाच की व्यार से वातावरण में भक्ति रस घुल रहा है, ये कथा 7 जुलाई से 13 जुलाई तक चलते रहेगा। 12 जुलाई को प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम निर्धारित हुआ है, और 13 जुलाई को यज्ञ पूर्णाहुति एवं भव्य भंडारा का कार्यक्रम होगा।
इस यज्ञ कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह गाँव के तरफ से आये हुए ज्योतिषचार्यो के साथ पूजा में मुख्य भूमिका में हैं, अक्षय यादव , नंद यादव, सीताराम सिंह, शिवनारायण सिंह, हरिगोविंद सिंह, छट्ठू सिंह, सूर्यदेव सिंह, धनजी सिंह, वीरेंद्र सिंह, लालबाबू यादव, सतेंद्र सिंह, योगेंद्र सिंह, पिंटू सिंह इत्यादि लोग भी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।