
सासाराम (रोहतास) बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के पत्र के आलोक में अंडर ट्रायल रिव्यू कमिटी विशेष अभियान 2024 से संबंधित बैठक जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास श्री अनुज कुमार जैन की अध्यक्षता में उनके प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी सह उपाध्यक्ष नवीन कुमार, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, जेल अधीक्षक मंडल कारा सासाराम एवं उपकारा बिक्रमगंज उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री सचिन कुमार मिश्रा ने बताया कि मंडल कारा सासाराम एवं उपकारा बिक्रमगंज के द्वारा विभिन्न वादों में संसीमित बंदियों की सूची प्रस्तुत की गई। जिसमें राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के द्वारा उपलब्ध कराए गए 14 कॉलम के अनुसार अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी द्वारा विभिन्न कॉलम में आने वाले 74 बंदियों का चयन किया गया। जिसमें से 2 बंदी जो जमानत होने के पश्चात अपना बंद पत्र जमा नहीं कर सकते हैं। इसके अलावे सुलहनीय वादों के 46 वैसे बंदी शामिल हैं तथा वैसे बंदी जिनकी सजा दो वर्ष से कम है उनकी संख्या 6 है। गंभीर बीमारी से पीड़ित 5 बंदी तथा 15 महिला बंदी शामिल है। कुल मिलाकर 74 बंदियों को जमानत पर मुक्त करने का अनुशंसा अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी द्वारा की गई है। इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकार को निर्देश दिया गया है कि वैसे बंदी जिन्हें अधिवक्ता की आवश्यकता है उन्हें निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाय।