
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। अपर निबंधक पदाधिकारी योगेश त्रिपाठी के प्रभार लेने पर,विधिज्ञ संघ अध्यक्ष उमाशंकर उर्फ मुटुर पांडे ने गुलदस्ता फुल माला से स्वागत किया। मीडिया दर्शन डेहरी आन सोन रोहतास। शुक्रवार को डेहरी विधिज्ञ संघ द्वारा नव पद स्थापित योगेश त्रिपाठी के प्रभार लेने पर संघ के अध्यक्ष उमाशंकर पांडे उर्फ मुटुर पांडे के नेतृत्व मे संघ के पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं द्वारा गुलदस्ता फुल माला से भव्य स्वागत किया। श्री पांडे ने अपने संबोधन मे बताया कि अपर निबंधक योगेश त्रिपाठी पूर्व मे भी डेहरी में रह चुके है। इनका कार्यकलाप बहुत सराहनीय रहा है। स्वागत करने वाले अधिवक्ता सचिव रितेश कुमार, उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार, रंजित दुबे, कमलेश कुमार, मुनमुन पांडे , सुधिर तिवारी, प्रवीण दुबे, समेत अधिवक्ताओं ने स्वागत किया।