
डेहरी-ऑन-सोन, 15 जुलाई। रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के बडीहां-शंकरपुर मोड़ के पास सोमवार की देर शाम डेहरी-रोहतास एनएच पर एक पंचर बनाने वाले दुकानदार की मौत हो गई। मृतक भानुप्रताप गुप्ता (33) इंद्रपूरी थाना क्षेत्र के भलुआड़ी गांव के निवासी है घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क को जाम किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक दुकान में एक गाड़ी के टायर का पंचर बना रहे थे। तभी इंद्रपुरी की ओर से आ रही बलेनो गाड़ी (जीजे02सीए 8695) अनियंत्रित होकर पंचर दुकान में उन्हें रौंदते प्रवेश कर गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया। मौके पर इंद्रपूरी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, डेहरी प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार समेत कई अधिकारी घटना पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। जिसके बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने बोलेनो गाड़ी और भाग रहे चालक को हिरासत में ले लिया है।