
डेहरी आन सोन (रोहतास)। स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी संयोजक से सोमवार दोपहर से लापता युवक का शव पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है ।युवक के स्वजनो ने हत्या की आशंका जताया है । लाला कॉलोनी निवासी मुन्ना चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र बीरू कुमार ई रिक्शा चलाता था ।सोमवार को 11 बजे घर पर ई रिक्शा लगा कही निकला ।थोड़ी देर बाद उसके तीन मित्र उसका पर्स व मोबाइल उसके मां को दे गए । कहा की रास्ते में उसने अपना मोबाइल और पर्स मां को पहुंचाने को बोला था ।देर रात उसके गुमशुदगी का आवेदन उसके परिजन थाना में दे गए ।पुलिस आज घर मोबाइल पर्स पहुंचने वाले मित्रो से उसके मित्रो को बुला पूछताछ कर ही रही थी कि नहर में एक युवक के शव की सूचना मिली ।घटना की सूचना मिलते मुहल्ले के लोग व स्वजन मौके पर पहुंच गए ।पुलिस ने गोताखोर को बुला शव को पानी से निकला ।मौके पर एफ एस एल की टीम भी पहुंच घटना स्थल की जांच की ।शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को सासाराम भेज दिया है । मुन्ना चौधरी के चार पुत्र व एक पुत्री में मृतक बीरू तीसरे नंबर पर था ।स्वजनो ने पुत्र के हत्या की आशंका जताई है ।उसके चेहरे व हाथ पर चोट के निशान है ।
थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार के अनुसार पोटमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्य के कारणों का पता चल सकेगा मोबाइल और पर्स पहुचानेवाले मित्रो से पूछताछ किया जा रहा है ।