
नौहट्टा। चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने कोइलवर से यूपी तक एनएच सड़क बनवाने की मांग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिख कर की है। श्री पासवान ने बताया कि भोजपुर जिले में सोन नदी पर बने पुल से नौहट्टा प्रखंड के डूमरखोहा होते हुए यूपी तक सोन किनारे से सड़क का निर्माण कराया जाए तो कटाव रुक जाएगा और खूबशूरती के साथ साथ स्वतः मैरीन ड्राइव बन जाएगा। पर्यटक भी बढ़ने लगेंगे। मंत्री को अवगत कराया गया कि सोन किनारे बसे गाँव मे बाढ़ के कारण प्रत्येक वर्ष कटाव होता है सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को राहत मिल जाएगा। बताते चले कि श्री ललन पासवान विधायक रहते हुए नौहट्टा जैसे अतिपिछड़ा क्षेत्र में तीन विधुत सबस्टेशन का निर्माण करा कर बिजली की समस्याओं को जड़ से दूर कर दिया है। बिजली सड़क शिक्षा को अहम बनाने में उनकी भूमिका काफी है और अब भी इस क्षेत्र के लिए कइ महत्वपूर्ण कार्यो के लिए काम कर रहे है। जदयू अध्यक्ष दीपक चौबे, एमएलसी प्रतिनिधि भानु प्रताप मिश्रा, पूर्व प्रमुख राजेश्वर प्रसाद, अरुण चौबे, कृष्णा मेहता, बलराम सिंह, बबलू पांडेय, अलबेला मिश्रा, हरेंद्र सिंह, बबलू पाठक, रामप्रवेश चन्द्रवँशी, प्रमोद चन्द्रवँशी सहित एनडीए नेताओ ने ललन पासवान की सराहना की है।