
सासाराम (रोहतास) भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश की विस्तृत कार्य समिति कृष्ण मेमोरियल हॉल, (सुशील मोदी सभागार) पटना में हुआ। जिसमें रोहतास जिले से अपेक्षित श्रेणी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, मोर्चा अध्यक्ष उपस्थित रहे। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने की। अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया कि बिहार में एनडीए को 40 में 30 सीट जीता दिए। संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ने बताया कि एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम को 15 अगस्त तक विस्तारित किया जाता है तथा जिला कार्य समिति की बैठक 30 जुलाई तक और मंडल कार्य समिति के बैठक 15 अगस्त तक करनी है। बैठक में रोहतास के संगठन के तरफ से रोहतास जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, महामंत्री अशोक साह, विजय सिंह, अरुण पांडेय, विवेक सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीनानाथ राय, कौशल कुमार सिंह, शिवसागर मंडल अध्यक्ष छोटेलाल सोनी,श्रीराम राय, पंकज सिंह, भागवत जायसवाल, अजय ओझा, सत्यनारायण पासवान सहित सभी अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।