
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। रोहतास जिले के काराकाट-नासरीगंज क्षेत्र के आम लोग और किसान विद्यूत आपूर्ति में बदहाली से काफी परेशान है। समस्या के निपटारे के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता बलराम मिश्र ने पहल की है। इस संबंध में उन्होंने वरीय विभागीय अधिकारियों से बात की है। उन्होंने बताया कि मंगराव, खिरियांव, ओसांव, घरवासडीह सहित दर्जन भर गांवो में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है। इस कारण किसानों और आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। इस समस्या के जल्द निपटारे की मांग बीजेपी नेता ने की है। इस कारण पटवन में भी आम लोगों को परेशानी हो रही है। इसके अलावा कैथी गांव में सिंचाई का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण उन्होंने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता से बात की है। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार आम जन के समस्यओं के निपटारे के लिए कृतसंकल्पित है।