डिजिटल टीम, डेहरी आन सोन। जिले के गृहरक्षको का पुनः नामांकन प्रक्रिया 30 जुलाई से 3 अगस्त तक किया जाएगा। गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा रितेश पांडेय के अनुसार मुख्यालय और डीएमके आदेश के आलोक में जिले के आयु 60 वर्ष के अंतर्गत जिले के गृहरक्षको का पुनः नामांकन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक 4 वर्षों पर 60 वर्ष के स्वस्थ एवं सुयोग्य गृहरक्षको का पुनः नामांकन का प्रावधान है। नामांकन के लिए तिथि प्रखंड बार निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को सासाराम ग्रामीण शहरी, शिवसागर, कारागहर ,कोचस ,31 जुलाई को चेनारी, बिक्रमगंज ,काराकाट, अकोदीगोला, तिलौथू ,1 अगस्त को सांझौली , राजपुर, दावथ,सूर्यपूरा, दिनारा, 2 अगस्त को डेहरी ग्रामीण व शहरी ,नोखा ,नासरीगंज ,रोहतास,नौहट्टा, 3 अगस्त को सभी प्रखंडों के छूटे हुए गृहरक्षकों का पुनः नामांकन किया जाएगा। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने 60 वर्ष के अंतर्गत गृहरक्षको निर्धारित समय पर पुनः नामांकन कराने की अपील की है।