डिजिटल टीम, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को अयोग्य क़रार दिया गया है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, उन्हें ज़्यादा वजन होने के कारण बाहर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जिस कैटेगरी में उन्हें खेलना था, उसमें उसमें उनका वजन कुछ ग्राम ज्यादा था. इस कारण यह फैसला लिया गया। इससे पहले विनेश ने छह अगस्त को आयोजित प्रतियोगिता में महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम के भार वर्ग के इवेंट में क्यूबा की पहलवान को मात दी थी। जिसके बाद वे फ़ाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी। इस खबर के आने के बाद भारत में लोगों के बीच निराशा है। इस कारण ओलंपिक में देश को गोल्ड या सिल्वर जीतने का सपना अधूरा रह गया।