डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। यात्रियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर रेल प्रशासन पूर्णतया प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार एवं विकास कार्य किया जाना है। विभिन्न विकास कार्यों को लेकर कार्य प्रगति पर है।डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर प्लेटफार्म पर आवागमन में यात्रियों की सुविधा हेतु सर्कुलेटिंग एरिया में 01 लिफ्ट, प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर 01 लिफ्ट, प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर 01 लिफ्ट कि सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। इसके लिए कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड हो चुका है तथा स्थापना हेतु आवश्यक कार्य जारी है। इसके अलावा सर्कुलेटिंग एरिया में उपरिगामी पैदल पुल के पास स्वचालित सीढ़ी की स्थापना किया जाना है। इसके लिए निविदा प्रक्रियाधीन है।
ट्रेन पर चढ़ने-उतरने में सुविधा हेतु प्लेटफार्म संख्या 4/5 का उच्चीकरण के लिए निविदा हो चुकी है। प्लेटफार्म संख्या 2/3 पर पश्चिमी दिशा में अतिरिक्त यात्री शेड की सुविधा लिए निविदा हो चुकी है। स्टेशन भवन का सौंदर्यीकरण, पीने के लिए पानी, आधुनिक शौचालय, यात्रियों को बैठने के लिए अतिरिक्त बेंच, अतिरिक्त पार्किंग एरिया के विकास इत्यादि का कार्य प्रगति पर है। स्टेशन पर 12 मीटर चौड़ा उपरिगामी पैदल पुल का निर्माण कार्य भी प्रगति पर है।
साथ ही प्लेटफार्म संख्या 01 पर यात्री शेड लगाने का कार्य सम्पन्न हो चुका है।
विकास कार्य की गति को लेकर रेल प्रशासन सदैव सजग है। प्रक्रिया जारी है, विभिन्न विकास कार्यों पर प्रगति जल्द ही जमीनी स्तर पर भी दिखने लगेगी।
भविष्य को देखते हुए अमृत भारत स्टेशन के रूप में डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं के साथ विभिन्न विकास कार्य किए जाने हैं जिससे आम यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त कराया जा सके।
स्टेशन पर 40 जोड़ी ट्रेनों का हो रहा ठहराव
===================
राजधानी एक्सप्रेस(रांची),पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ,महाबोधि एक्सप्रेस ,पूर्वा एक्सप्रेस,पलामू एक्सप्रेस , शिप्रा एक्सप्रेस , चंबल एक्सप्रेस, ग्वालियर एक्सप्रेस, जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा जोधपुर ) , जोधपुर एक्सप्रेस ( हावड़ा बीकानेर), हावड़ा मुंबई मेल,पलामू एक्सप्रेस (सिंगरौली),गरीबरथ एक्सप्रेस ,राची लोकमान्यतिलक एक्सप्रेस,पारसनाथ एक्सप्रेस ,हावड़ा ऋषिकेश एक्सप्रेस, गया चेन्नई एक्सप्रेस,निलांचल एक्सप्रेस ,नंदनकानन एक्सप्रेस, नेताजी एक्सप्रेस, गंगासतलज एक्सप्रेस, सम्बलपुर एक्सप्रेस, पटना भभूआ इंटरसिटी एक्सप्रेस , कोल्हापुर धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस,स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, लालकूआ एक्सप्रेस,कोलकता आगरा एक्सप्रेस, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, रांची सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोलकता जम्मुतवी एक्सप्रेस, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस ,गरीबनवाज एक्सप्रेस,
शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस, राची आरा एक्सप्रेस,गया-डेहरी पैसेंजर, डेहरी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पैसेंजर ,डेहरी-बडकाखाना पैसेंजर, धनबाद डेहरी पैसेंजर ,बनारसी बरकाकाना जैसी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव होता है