डिजिटल टीम, नई दिल्ली । बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इस क्रम में 2018 बैच के आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव को बिहार का सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक बनाया गया है जबकि कई जिलों में नए जिलाधिकारी दिए गए हैं. भोजपुर के जिलाधिकारी राजकुमार को प्रबंध निदेशक कंफेड पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. शिवहर के जिलाधिकारी पंकज कुमार अब प्राथमिक शिक्षा निदेशक बनाए गए हैं. मोहम्मद नय्यर इकबाल निदेशक, खान को विशेष सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बनाया गया है, जमुई के जिलाधिकारी राजेश कुमार अगले आदेश तक निदेशक चकबंदी बिहार रहेंगे. मध्याह्न भोजन के निदेशक मिथिलेश मिश्रा को लखीसराय का जिलाधिकारी बनाया गया है. रोहतास के जिला अधिकारी नवीन कुमार अब राज्य परिवहन आयुक्त के पद पर पदस्थापित किए गए हैं. अररिया के जिलाधिकारी इनायत खान को निबंधक सहयोग समितियां पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार यादव को श्रम संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को निदेशक माध्यमिक शिक्षा के पद पर पदस्थापित किया गया है. अपर सचिव सह अपर मुख निर्वाचन पदाधिकारी आनंद शर्मा को निदेशक पंचायती राज बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे डॉक्टर जितेंद्र गुप्ता बिहार राज्य योजना परिषद के संयुक्त सचिव बनाए गए हैं. उपनिदेशक पंचायती राज डॉक्टर विद्यानंद सिंह को निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी योजना एवं विकास विभाग बनाया गया है. नालंदा की बंदोबस्त पदाधिकारी उदिता सिंह को रोहतास का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया है. बेगूसराय के जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा को समस्तीपुर का जिला पदाधिकारी बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय कुमार अब अपर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाए गए हैं. नगर निगम कटिहार के नगर आयुक्त कुमार मंगलम को पूर्णिया नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. शिवहर के उप विकास आयुक्त अतुल कुमार वर्मा को प्रशासक बिहार राजपथ परिवहन निगम बनाया गया है.
किशनगंज के जिलाधिकारी तुषार सिंगला को बेगूसराय का जिला पदाधिकारी बनाया गया है. अरवल की जिलाधिकारी वर्षा सिंह अब संयुक्त सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग होगी. मधेपुरा के जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा अब निर्देशक निशक्तता बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किए गए हैं. वे संयुक्त सचिव समाज कल्याण विभाग पटना के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. पटना के उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया भोजपुर आरा के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. निदेशक मत्स्य पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग तरनजोत सिंह को मधेपुरा का जिलाधिकारी बनाया गया है. राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज किशनगंज के जिलाधिकारी बनाए गए हैं. नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव आरिफ हसन को शेखपुरा का जिला पदाधिकारी बनाया गया है. निदेशक हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय विवेक रंजन मैत्रेय को शिवहर का जिलाधिकारी बनाया गया है. दरभंगा के नगर आयुक्त कुमार गौरव को अरवल का जिला पदाधिकारी बनाया गया है. परियोजना निदेशक बिहार एड्स कंट्रोल सोसायटी अनिल कुमार को अररिया का जिलाधिकारी बनाया गया है. गया की नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा को जमुई का जिलाधिकारी बनाया गया है. प्रशासक बिहार राज्य पथ परिवहन निगम अभय कुमार झा को प्रबंध निदेशक बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे आशुतोष द्विवेदी अब संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग होंगे. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे वैभव श्रीवास्तव को निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क बनाया गया है. वह अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक बिहार संवाद समिति पटना के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे अभिषेक रंजन को निदेशक मत्स्य पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग तथा शेखर आनंद को निदेशक तकनीकी विकास उद्योग विभाग बनाया गया है. इसी प्रकार प्रतिस्थापन की प्रतीक्षा में रहे निखिल धनराज निप्पणीकर को निदेशक हस्त करघा एवं रेशम निदेशालय तथा नितिन कुमार सिंह को निदेशक कृषि बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही साहिल को संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधन विभाग बनाया गया है. प्रतिभा रानी परियोजना निदेशक बिहार एड्स कंट्रोल सोसाइटी के पद पर पदस्थापित की गई हैं. मोतिहारी के उप विकास आयुक्त समीर सौरव को पटना का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे कुमार अनुराग को गया का नगर आयुक्त बनाया गया है. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रही गुंजन सिंह को विशेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. अपर सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग मनोज कुमार को ग्रामीण कार्य विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है.