डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। बिहार के गया एवं बोधगया शहर के लगभग सभी होटलों में आगामी 15 दिनों तक नॉनवेज खाना नहीं मिलेगा, इसको लेकर होटल एसोसिएशन संघ ने तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बिहार के प्रसिद्ध गयाजी धाम में 17 सितंबर से शुरू हो रहे पितृपक्ष मेले में अपने पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए पिंडदान करने वाले देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस दौरान वे शुद्ध शाकाहारी भोजन ही ग्रहण करते हैं। ऐसे में होटल एसोसिएशन संघ ने अतिथि देवो भव: की मिसाल पेश करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया है। इस वर्ष उम्मीद की जा रही है कि 15 लाख से ज्यादा पिंडदानी गयाजी में आएंगे। क्योंकि 15 दिवसीय पितृपक्ष मेले को लेकर गया और बोधगया के लगभग सभी होटल एवं गेस्ट हाउस बुक हो चुके हैं। वहीं लगातार कमरों के लिए इंक्वायरी की जा रही है। इसको लेकर होटल और गेस्ट हाउस के मालिकों में खुशी की लहर है।