डिजिटल टीम, पटना। बिहार की जानी मानी महिला वकील और एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष, श्रीमती छाया मिश्र ने बिहार सरकार से बुजुर्ग अवकाश प्राप्त अधिवक्ताओं के लिए १५.०००प्रति माह पेंशन की मांग की है। राज्य के विधि मंत्री,श्री नितिन नवीन को एक पत्र में श्रीमती छाया मिश्र ने सुझाव दिया ६० साल से ज्यादा उम्र वाले ऐसे वकील जो प्रैक्टिस से दूर हो गए हैं,उन्हें सरकार प्रति माह १५००० रुपए पेंशन दे। श्रीमति मिश्र ने यह भी मांग की हैं की वकीलों की संगठन के साथ सरकार सक्रिय वकीलों के लिए दस लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू की जाए तथा ८५ प्रतिशत प्रीमियम राशि सरकार भुगतान करे। युवा और नए वकीलों के लिए,श्रीमती छाया मिश्र ने पांच हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड देने की मांग की है,केरल,राजस्थान और अब झारखंड में भी स्टाइपेंड योजना शुरू है।