सासाराम (रोहतास) पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के कार्मिक विभाग के द्वारा शुरू की गई कार्मिक विभाग आपके द्वार मुहिम की मंडल भर के रेलकर्मियों खासकर इंजीनियरिंग विभाग के रेलकर्मियों ने जमकर सराहा और बड़ी संख्या में शिविर में भाग लेकर अपनी अपनी समस्याओं से शिविर में मंडल से प्रतिनियुक्त कल्याण निरीक्षक व वेतन विपत्र लिपिक कर्मचारी को लिखित आवेदन देकर अपनी समस्याओं से रूबरू कराया। कर्मचारियों के कल्याणार्थ मंडल भर में कार्मिक विभाग आपके द्वार मुहिम के तहत कर्मचारीयो के सैकड़ों ज्वलंत मुद्दों को विभाग ने एकत्रित किया। डेहरी ऑन सोन सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ व कार्य के कार्यालय में कल्याण निरीक्षक भुनेश्वर प्रसाद, सदानंद मिश्रा व जैनूल आबेदीन कार्यालय अधीक्षक डीडीयू को 75, बिक्रमगंज में मंडल के युवा कल्याण निरीक्षक प्रवीण कुमार व शिवमुनी कुमार कार्यालय अधीक्षक को 32, राजन सिंह कल्याण निरीक्षक को भभुआ में 37 औरंगाबाद व रफीगंज में मुख्य कल्याण निरीक्षक रौशन अली को 42 जपला में कल्याण निरीक्षक डीके सिन्हा को 35, ममता कुमारी कल्याण निरीक्षक को चंदौली में दो दर्जन से ज्यादा परिवाद प्राप्त हुआ। वहीं गया और डीडीयू में भी सैकड़ों में रेलकर्मियों की बुनियादी समस्याएं से जुड़े परिवाद शिविर में दर्ज किया गया।इस शिविर में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन डेहरी शाखा के संगठन मंत्री संजीव पांडेय सहित मंडल भर के सभी शाखाओं के यूनियन प्रतिनिधि भी जगह जगह मौजूद रहे। रेलकर्मियों ने कार्मिक विभाग की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी छोटी-छोटी समस्याओं से हमलोग अक्सर परेशान रहते हैं। सेक्शन से लेकर मंडल तक दौड़ लगानी पड़ती थी। कार्मिक विभाग आपके द्वार मुहिम से राहत मिलेगी। वहीं डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीपीओ सुरजीत सिंह ने कहा कि कर्मीयों को परेशान होने की जरूरत नहीं।कार्मिक विभाग उनकी वाजिब समस्याओं को संज्ञान में आते ही निवारण की दिशा में सार्थक प्रयास करेगी।यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।