सासाराम (रोहतास) अमर शहीद जगदेव प्रसाद शहादत दिवस समारोह की तैयारी के लिए कुशवाहा सभा भवन समिति की एक बैठक सभा भवन समिति के अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता एवं सभा भवन के ट्रस्टी संरक्षक सत्यनारायण स्वामी के संचालन में कुशवाहा सभा भवन में हुआ। बैठक में कुशवाहा सभा भवन के सचिव शिवकुमार सिंह ने बताया कि 15 सितंबर (रविवार) को शहीद जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस समारोह में औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, काराकाट के सांसद राजाराम सिंह एवं सासाराम के सांसद मनोज कुमार, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री राकेश कुमार मौर्य, बिहार प्रदेश यादव महासभा के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, सासाराम नगर निगम की मेयर श्रीमती काजल कुमारी, डिप्टी मेयर श्रीमति सत्यवंती देवी, अरबी फारसी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्रीमती एस. के. जबी, जिला सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिंह इत्यादि नेताओं का प्रोग्राम मिल गया है। जिसकी तैयारी जोर-शोर से किया जा रहा है। बैठक में सचिव द्वारा यह भी बताया गया बताया गया कि औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, काराकाट के सांसद राजाराम सिंह एवं सासाराम के सांसद मनोज कुमार, कुशवाहा सभा भवन में पहली बार आ रहे हैं। जिनका स्वागत अभिनंदन अंग वस्त्र माला एवं बुके के साथ गर्म जोशी के साथ और अभिनंदन करने का निर्णय किया गया है। बैठक में राम अवतार मौर्य, चंद्रशेखर सिंह, रविंद्र मेहता, इंद्रदेव सिंह, शिवकुमार मौर्य, कपिल देव सिंह, जगत प्रकाश मौर्य, कामेश्वर प्रसाद, जगत प्रकाश मौर्य, निर्भय कुमार सिंह, जगरोपन सिंह, रामेश्वर , रामनरेश महतो, रितेश कुमार, रविंद्र प्रसाद सिंह, शिव कुमार सिंह, सत्यनारायण स्वामी, दीनानाथ सिंह, राम प्रसाद सिंह, राजेंद्र सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी प्रेस को कुशवाहा सभा भवन के सचिव शिव कुमार सिंह ने दिया।