प्रीतम कुमार, रोहतास। कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के जिलाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल के नेतृत्व में जिले की पहली महिला जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह का स्वागत एवं सम्मान अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ दे कर किया। सम्मानित के क्रम मे ही व्यापारियों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई और डीएम साहिबा ने व्यापारियों बातों को गंभीरता से सुना और सुझाव भी दिया कि कैट के नेतृत्व में एक व्यापारीक बैठक मेरे कांफ्रेंस हाल मे ही किजिए। उनके साथ सासाराम डीडीसी चन्द्रशेखर सिंह भी मौजूद थे। कैट शाहाबाद प्रभारी बबल कश्यप ने कैट का संक्षिप्त परिचय भी डीएम को दिया। इस मौके पर रोहतास जिलाध्यक्ष पुनीत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनूप कुमार, सचिव भूपेन्द्र कुमार, कुशाल कुमार, सूरज कुमार सहित संगठन के कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।