डिजिटल टीम, औरंगाबाद। बैंगलुरू की प्रतिष्ठित कंपनी आशीर्वाद पाइप प्राइवेट लिमिटेड ने डेहरी-ऑन-सोन और औरंगाबाद के अरविंद इंटरप्राइजेज और बान्या इंटरप्राइजेज के सहयोग से एक निजी होटल में बोरर मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान संबोधन में एरिया प्रबंधक कुमार मोद सिंह ने कहा कि कंपनी के गुणवत्ता और विशेष तकनीक के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी अपनी क्वालिटी के किसी भी तरह का समझौता नहीं करती है। ग्राहकों की संतुष्टि ही उसका एक मात्र ध्येय है। बताया कि बिहार के ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी लगातार अपना विस्तार कर रही है।
उन्होंने कहा कि कंपनी के बेहतर प्रदर्शन के लिए जरूरी है कि तकनीकी रुप से जमीन पर काम करने वालों के कार्य का सम्मान करे। इसलिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि आशीर्वाद पाइप बिहार-झारखंड के ग्राहकों की पहली पसंद है। विस्तार और लोगों के पसंद के पीछे गुणवत्ता के अलावा सभी सहभागियों की मेहनत शामिल है। इस मौके पर डीलर रवि अग्रवाल, अरविंद कुमार, रौशन कुमार, विजय कुमार के अलावा बोरर महामाया, सुदामा सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं।