प्रीतम कुमार, रोहतास। जिले की डीएम उदिता सिंह ने आज सासाराम शहर स्थित समरणहालय में आयोजित शिकायत निवारण अंतर्गत द्वितीय अपील की सुनवाई की। इस दौरान कुल 18 मामलों की सुनवाई हुई। कुल तीन मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी काराकाट, दिनारा और डेहरी को ससमय सुनवाई में उपस्थित नहीं होने की वजह से स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीएसपी-2 सासाराम को भी सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं रहने की वजह से स्पष्टीकरण मांगा गया है।वे पक्षकार जो आज सुनवाई में उपस्थित नहीं थे, उन्हें एक हफ्ते का समय दिया गया है। यह उनका अंतिम मौका होगा। अगली तिथि पर उपस्थित नहीं होने पर एक पक्षीय फैसला सुनाया जाएगा।