अकोढ़ीगोला ( रोहतास)। अकोढ़ीगोला प्रखंड क्षेत्र के प्रज्ञा पीठ बराढीगोला में हीरालाल सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक गायत्री महायज्ञ एवं संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। कथावाचक आचार्य गौरीश पांडे द्वारा 15 सितंबर तक चलेगा। इनके साथ युग गायक गोविंद पांडे एवं युग गायीका मंदाकिनी मिश्रा जी है। पूजा समिति का उपाध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी- प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ, सचिव सह कोषाध्यक्ष- बिट्टू सोनी बिष्णु, सत्यनारायण सिंह, गुमान सिंह, सुदामा सिंह, जगनारायण सोनी, इंद्रदेव सिंह डॉक्टर मनोज कुमार, हैप्पी यादव, सतीश चंद्र पांडे, रोहित कुमार गुप्ता, शारदा देवी, राधिका कुंवर, राजमुना देवी, शांति देवी, प्रमिला देवी, सोनी देवी, बूटना कुंवर, आशा कुंवर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित होकर कथा का आनंद लिए। सोलह सितंबर को इसका पूर्णाहुति है ।