नौहट्टा संवाददाता। प्रखण्ड क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को दोपहर बाद रूक रुक कर हो रहे झमाझम बारिश के कारण किसानों के चेहरे पर खुशी व्याप्त है। प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र के किसान सूखे की मार झेल रहे थे।लेकिन शुक्रवार को चार बजे से लगातार मुसलाधार बारिश हुई । बारिश नही होने कारण इस इलाके के किसानों के चेहरे पिला पड़ने लगे थे । धान के खेत मे दरार पड़ने लगा था धान के फसल के पटवन के लिए किसान चिंतित थे ।कई गांवों में पटवन नही होने के कारण धान के फसल मे रोग लग रहा था। शुक्रवार को हुई बारिश से किसान खुश है । बारिश होने के कारण किसानों में जहां खुशी है वही उमस से लोगो को राहत मिल गया है । पहाड़ी नदी नाले झरना में भी पानी चलने लगा है।बारिश का पानी जलसंरक्षण के लिए चेक डैम तालाब जलाशय नही रहने के कारण सोन नदी में बह गया। पहाड़ी क्षेत्र में पर्याप्त वर्षा होने के बाद भी पहाड़ी क्षेत्र के नब्बे प्रतिशत वर्षा का पानी पहाड़ी नदियों से बहकर सोन नदी में जाकर बह गया। वर्षा के पानी को रोकने के लिए अब तक राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा कोई कारगर उपाय नहीं किया गया है ।