नासरीगंज (रोहतास) काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मागत परासी गांव में शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे सरेआम एक 60 वर्षीय वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार धर्मागत परासी गांव निवासी 60 वर्षीय लोरीक सिंह शुक्रवार की सुबह सब्जी खरीद कर अपने घर के समीप जैसे ही पहुंचे तो पहले से मौजूद पप्पू सिंह ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर चाकू से गोदकर हत्या कर भाग निकला । घटना में लोरीक सिंह के 32 वर्षीय बहू डीनकी देवी भी घायल बताई जा रही है । जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में चल रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया । मृतक की बड़ी बेटी ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व में पप्पू सिंह उनके घर में घुसकर भाभी के साथ छेड़खानी कर रहा था । इस मामले में वो जेल भी गया था । जेल से बाहर निकलने के बाद से पप्पू सिंह दिल्ली में ड्राइवरी का काम करता था । पूर्व की केस को मैनेज करने के लिए पप्पू सिंह फोन से पिछले कई दिनों से दबिश बना रहा था । पप्पू सिंह शुक्रवार को सुबह पांच बजे गांव पहुंचा और छह बजे घटना को अंजाम दे दिया । मृतक के एक 34 वर्षीय बेटा इंदल कुमार है, जो दिल्ली में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है । घटना के समय घर पर मृतक लोरीक सिंह के अलावे बहु और एक 12 वर्ष की नतिनी मैजूद थी । प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया । साथ ही घायल महिला को प्राथमिक इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज भेजा गया है । परिजनों की फर्द बयान पर मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही हैं ।